केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, कई धमाके भी हुए; कर्मचारियों को रेस्क्यू किया गया*

 


*केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, कई धमाके भी हुए; कर्मचारियों को रेस्क्यू किया गया*


डोम्बिवली : 
शहर के डोंबिवली एमआईडीसी इलाके में स्थित एक केमिकल फैक्ट्री में मंगलवार दोपहर आग लग गई। मौके 8 फायर इंजन आग बुझाने के काम में जुटे हुए हैं। दमकल कर्मियों ने फैक्ट्री में काम कर रहे सभी कर्मचारियों को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया है। अब तक किसी जनहानि की बात सामने नहीं आई है। फैक्ट्री में केमिकल भरे होने के कारण आग लगने के बाद कई धमाके भी हुए।
फायर ब्रिगेड के मुताबिक, आग लगने की सूचना दोपहर ढाई बजे मिली। यह लेवल तीन की आग है। फैक्ट्री से निकलने वाला धुंआ आसपास के इलाके में फैल गया है। फैक्ट्री में केमिकल भरा होने के चलते आग बुझाने में दिक्कत आ रही हैं। आसपास के दमकल स्टेशनों को भी अलर्ट पर रखा गया है।



*(For Latest / News / videos*
*नोट : आपके इलाके या आपके वार्ड की समस्याओं की जानकारी देने के लिए इस नम्बर पर संपर्क करे, संपादक हुसैन सुल्तान  8169344414*