15वीं मंजिल से कूदकर एक हीरा व्यापारी ने खुदकुशी कर ली*

 


*15वीं मंजिल से कूदकर एक हीरा व्यापारी ने खुदकुशी कर ली


मुंबई: दक्षिण मुंबई के ओपेरा हाउस की 15वीं मंजिल से कथित तौर पर कूदकर एक हीरा व्यापारी  ने खुदकुशी कर ली. मृतक की पहचान धीरेनभाई चंद्रकांत शाह (61) के रूप में हुई है. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी. एक अधिकारी ने बताया कि मंगलवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे शाह ने छलांग लगा दी. उन्हें पास के एक अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.


उन्होंने बताया कि पुलिस को इसी इमारत में स्थित शाह के दफ्तर से दो पंक्तियों में लिखा एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें शाह ने इस कदम के लिए खुद को जिम्मेदार ठहराया है. अधिकारी ने बताया कि पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि कहीं शाह व्यापार में नुकसान के चलते दबाव में तो नहीं थे. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. 


*(For Latest / News / videos*
*नोट : आपके इलाके या आपके वार्ड की समस्याओं की जानकारी देने के लिए इस नम्बर पर संपर्क करे, संपादक हुसैन सुल्तान  8169344414*
         


Popular posts
ऊपर से गुजरेगी बस सर्वाधिक जनसंख्या वाले देश चीन में ट्रैफिक जान की समस्या से निपटने के लिए सरकार ने एक ऐसी बस तैयार की है, जो जाम के ऊपर से गुजर जाएगी। 'ट्रांजिट एलिवेटेड बस' को हाल ही में बीजिंग में 19वें चाइना इंटरनेशनल हाईटेक एक्सपो में प्रदर्शित किया गया है। इस बस की खासियत ये है कि जान लगने की स्थिति में यह कारों के ऊपर से गुजर जाएगी। इस बस में 1200 यात्रियों के बैठने की व्यवस्था है। इस बस में ऊपर की ओर यात्री को अंदर घुसना होगा, इसलिए सरकार अलग से नए तरह के बस स्टैंड भी तैयार करेगी।
मुंबई : आदर्श नगर के खुले नाले मैं गिरने से लड़की की मौत
कौमी नुमाईन्दा कौसिल का पैगाम मुस्लिम वोटर्स के नाम
https://youtu.be/JSltJB1mvSc
वारिस पठान को मिली भायकला से दुबारा उम्मीदवारी
Image