संवाददाता मुंबई: मुंबई ए.टी.एस. ने गुरुवार को नालासोपारा व पुणे से गिरफ्तार किए गए तीन हिंदू आतंकियों द्वारा भारी उत्पात मचाने की साजिश रची को नाकाम बना दिया. ऐसी जानकारी सामने आयी है। इन तीनों के निशाने पर कुछ बड़े लोगों समेत मुंबई, पुणे, नालासोपारा, सोलापूर, सातारा आदि शहर भी थे। यह तीनों आतंकी बकरी ईद के मौके पर बमधमाके करनेवाले थे ऐसा आरोप कांग्रेस के नेता राधाकृष्ण विखे पाटिल ने लगाया हैबतादें कि गत गुरूवार को महाराष्ट्र एटीएस ने नालासोपारा से वैभव राऊत नामक कट्टरपंथी र्यकर्ता को गिरफ्तार कियाहै।
ए.टी.एस. ने नाकाम बनाई धमाकों की बड़ी साजिश नालासोपारा से वैभव राहत